✳️डॉक्टर अरुण सिंघल के समर्थन में उतरा वैश्य समाज ✳️
![]() |
फोटो: एस एस पी कार्यालय पर दीपक गुप्ता व वैश्य समाज के अन्य प्रतिनिधि |
मेरठ: मेरठ के विख्यात डॉक्टर अरुण सिंघल के साथ कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद तुल पकड़ता जा रहा है। जिसको लेकर वैश्य समाज के जन प्रतिनिधियों एसएसपी कार्यालय पर ज्ञापन दिया और थाना टीपी नगर पुलिस पर पीड़ित डॉ अरुण सिंघल पर ही दबाव बनाने का आरोप लगाया।दीपक गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज सेवा समिति (पंजी) उप्र ने बताया कि कमला नगर थाना टीपी नगर निवासी डॉक्टर अरुण सिंघल का अपने पड़ोसी विपुल जैन से कार पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर करीब 3 दिन पूर्व वैश्य समाज के सम्मानित लोगों द्वारा बातचीत की गई। बातचीत के दौरान विपुल जैन द्वारा अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर दुर्व्यवहार किया गया था। उक्त प्रकरण में दोनों ओर से थाना टीपी नगर पर मुकदमा दर्ज हुआ उपरोक्त झगड़े के दौरान किसी पक्ष को कोई चोट नहीं लगी।
परंतु द्वितीय पक्ष द्वारा दर्ज हुए मुकदमे में पूर्व नियोजित तरीके से काफी चोट दर्शाए गई है। द्वितीय पक्ष द्वारा निरंतर फैसले को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और धमकी दी जा रही है कि यदि फैसला नहीं किया तो तुम्हें जेल भिजवा देंगे। इस प्रकरण में वैश्य समाज की मांग है कि एसएसपी महोदय प्रकरण की जांच करा कर उचित कार्रवाई करे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता, एडवोकेट अशोक कंसल, विनीत गुप्ता, डॉक्टर संजय गुप्ता, ऋषि गर्ग, विकास मित्तल, बृजमोहन अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
________________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें