✳️महाराणा प्रताप पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया -शीतल गहलोत ✳️
मेरठ : साकेत शिव मंदिर सत्संग भवन में राष्ट्रीय वैदिक हिंदू संगठन भारत की ओर से महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार जॉइंट कमिश्नर अजय कुमार ने की। राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतल गहलोत ने हिंदुओं को एकत्रित होकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देने का आह्वान किया और हाल ही में मैनपुरी में महाराणा प्रताप की मूर्ति के अपमान की घटना को लेकर रोष जताया और अखिलेश यादव के घटना पर माफ़ी ना मांगने पर उनकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों को भारत भूमि के महापुरुषों के मान सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है। वह सिर्फ एक वर्ग विशेष को खुश करने में लगे हुए हैं। महाराणा प्रताप पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रताप को किसी जाति विशेष तक बांधना उनका अपमान करना होगा। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रवि कुमार रस्तोगी ने आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण में संगठन की भूमिका के विषय में बताया। संगठन की बहनों द्वारा पूर्ण विजय संकल्प हमारा... गीत की भव्य प्रस्तुति द्वारा समां बांधा गया। वंदना के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। एमआईइटी की छात्रा कृतिका सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। रामवीर सोम राष्ट्रीय सचिव द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों और आगंतुकों को बधाई दी गई। भाजपा नेता आलोक सिसोदिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश सिंह तरुणा सिंह, सुनीता रस्तोगी, दिव्या पाराशर, निशा सिंह, रंजना वर्मा राष्ट्रीय महामंत्री सुनीत रस्तोगी, विजेंद्र लोहरे, किरण सिंह धामा, अश्वनी गोयल, कोकिला जी ओंकार नाथ दुबे, देव तोमर, दीपक गुप्ता, पारस गुप्ता आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें