✳️जागृति फाउंडेशन अजमेर, नगर निगम मेरठ के सहयोग से लगा रहा है प्याऊ और बनाया कूड़ा डिस्पोजल सेन्टर✳️
➡️मेरठ: मेरठ में कूड़े के डिस्पोजल की आधुनिक व्यवस्था के लिए जागृति फाउंडेशन अजमेर द्वारा नगर निगम मेरठ के सहयोग से मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे पर प्रथम सेंटर बनाया गया है। इसी के साथ समाजसेवी संस्था द्वारा ठंडे पानी की प्याऊ की व्यवस्था करी गई है जो 12 अप्रैल से जारी है और 30 जून तक रहेगी।
इस केंद्र की पूरी व्यवस्था राकेश गुप्ता सेवानिवृत्ति उप महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त समाज के गणमान्य व्यक्तियों का भी सहयोग मिल रहा है जो स्वेच्छा से सपरिवार यहां केंद्र पर आकर दिन में लोगों को पानी पिलाने में सहयोग करते हैं। तेजगढ़ी पर लगाये गये डिस्पोजल सेन्टर की व्यवस्था देख रहें राकेश गुप्ता ने बताया कि एक आधुनिक कूड़ा डिस्पोजल सेन्टर बनाने की लागत 15 लाख रुपए आती है। मेरठ शहर में ऐसे आधुनिक कचरा केंद्र नगर निगम के सहयोग से लगभग 15 स्थानों पर और बनाना प्रस्तावित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें