✳️HDFC बैंक गढ़ रोड शाखा पर रक्तदान शिविर का आयोजन✳️
➡️ मेरठ: HDFC बैंक द्वारा गढ़ रोड शाखा पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विनीत अग्रवाल शारदा- प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ, दीपक गुप्ता- प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज सेवा समिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। हर साल की भाँति इस साल भी HDFC बैंक द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन की मैं लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया शाखा प्रबंधक शेखर गुप्ता एवं अतुल अग्रवाल ने जानकारी दी कि बैंक ने यह रक्तदान शिविर प्रोग्राम 13 साल पहले केवल 4836 यूनिट से शुरू करा था जो कि आज तक़रीबन 5,41,000 यूनिट तक पहुँच चुका है।
विनीत शारदा ने प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित दी एवं लोगों को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दी गई जन धन योजना मुद्रा योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ कैसे दिया जा सकता है उसके बारे में भी जानकारी दी। इस मौक़े पर बैंक की तरफ़ से शाखा प्रबंधक शेखर गुप्ता एवं सर्किल हेड (WBO) अतुल अग्रवाल, रूपेश, रवि, नसीम ख़ान, विपिन मित्तल, वरुण कुमार, अमित कुमार, साहिल कुमार, अम्बुज गुप्ता, तरुण खेड़ा, नितिन कुमार, कीर्ति सिंगल, सिद्धार्थ कौशिक, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें