✳️वैश्य समाज मेरठ महानगर कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने रखे अपने विचार ✳️
➡️मेरठ: रविवार, दिनांक 10/12/2023 को वैश्य समाज मेरठ महानगर पंजीकृत की कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक कमला देवी, सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लॉक शास्त्री नगर में हुई। बैठक की अध्यक्षता वैश्य समाज मेरठ महानगर के अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता ने की। महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने बैठक का संचालन किया और 19 नवम्बर 2023 को हुये वैश्य मेधावी छात्र छात्रा अभिन्नदन समारोह की सफलता पर कार्यकारिणी सदस्यों के विचार जाने। सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने समीक्षा बैठक में अपने विचार रखे। अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता ने सभी सदस्यों के विचार सुने और कहा कि यद्यपि 19 नवम्बर 2023 को हुआ बेहद सफल रहा। जिसके लिए सभी कार्यकारिणी सदस्य बधाई के पात्र हैं लेकिन फिर भी आगामी वर्ष 2024 में होने वाले वैश्य समाज मेरठ महानगर के कार्यक्रम को भव्य एवं विशाल बनाने की कार्य योजना अभी से तैयार करनी होगी। बैठक में अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता, महामंत्री प्रमोद गुप्ता, संरक्षक अशोक मित्तल, कोषाध्यक्ष सुशील राजवंशी, गीता जिंदल, राकेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, अजय गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, डॉ नरेश गर्ग, सुशील गर्ग, राजीव मित्तल, योगेश गोयल, संजय गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें