प्रभु श्रीराम के सपनों के अनुरूप भारत निर्माण कर रहा है "राष्ट्रीय वैदिक हिंदू संगठन"
➡️ प्रखर प्रवाह, मेरठ: दिनांक 6 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय वैदिक हिंदू संगठन भारत के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम का चैंबर आफ कॉमर्स बॉम्बे बाजार आबू लेन मेरठ में आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष( संस्थापक) शीतल गहलोत एवं राष्ट्रीय महासचिव( संस्थापक) रवि कुमार रस्तोगी ने मिलकर श्री राम के सपनों का भारत बनाने का स्वप्न देखा है और इसी स्वप्न को साकार करने के लिए राष्ट्रीय वैदिक हिंदू संगठन भारत का निर्माण किया गया है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या से महंत दिलीप दास त्यागी जी महाराज मेरठ पधारे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतल गहलोत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री सुनील भराला उपस्थित रहे। संगठन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव रामवीर सोम राष्ट्रीय सलाहकार अजय कुमार राष्ट्रीय संरक्षक एडवोकेट राजेंद्र गहलोत प्रवीण कुमार जैन गिरीश बंसल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश सिंह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमित गहलोत राष्ट्रीय महासचिव( युवा प्रकोष्ठ) अमित चौधरी राष्ट्रीय सचिव( युवा प्रकोष्ठ) विपिन चौधरी राष्ट्रीय मंत्री (वीरांगना प्रकोष्ठ )रंजना वर्मा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गुप्ता और सुनीता रस्तोगी नगर अध्यक्ष पल्लवपुरम को महाराज श्री के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए । महाराज श्री ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी और स्वयं भी संगठन के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का आश्वासन दिया। रामवीर सोम ने मंच संचालन किया और आगंतुकों को श्रीमद् भागवत गीता संस्था की ओर से भेंट स्वरूप प्रदान की गई। जिससे भारत के प्रत्येक सनातनी के घर-घर में सनातन का प्रचार हो सके और राष्ट्रीय वैदिक हिंदू संगठन भारत का स्वप्न साकार हो सके।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें