Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

सोमवार, 4 दिसंबर 2023

संस्कृत संभाषण में सहज होना गौरव का विषय है

 ✳️संस्कृति संस्कृति में सहज होना गौरव का विषय है✳️ ‌


➡️आज दिनांक 4 दिसंबर 2023को बेरोजगार मोररका सरस्वती विद्या मंदिर माधव कुंज में घरे-घरेसंस्कृतम् योजना के पंचम चक्र का समापन सत्र हुआ जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी श्रीमान जगेंद्र कुमार त्यागी जी, जनसेवा ट्रस्ट ट्रस्ट के प्रतिष्ठित श्रीमान श्रीमान सुधीर गुप्ता जी, वैज्ञानिका श्रीमती सुरभि गुप्ता शामिल हैं जी एवं श्रीमान संतराम सिंह जी उपस्थित रहे। प्रधानचार्य जी ने बच्चों के नाम, अंगुलियों के नाम आदि बताए और संस्कृत में प्रश्नोत्तरी की। पढ़ रही है। और इस योजना को आगे की गति प्रदान करें क्योंकि जहां वहां संस्कृत संस्कार है। संस्कृत सभी भाषा समुद्र की जननी है और हमारा लक्ष्य संस्कृत को घर-घर पहुंचाना है ताकि सभी बच्चे आसानी से संस्कृत भाषा सीख सकें और बोल सकें।

जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम्

--------------------------------------------



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें