Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

मंगलवार, 14 नवंबर 2023

राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र प्रस्तुतिकरण में मेडीकल कॉलेज मेरठ के छात्रों को प्राप्त हुआ प्रथम स्थान

प्रखर प्रवाह, समाचार मेरठ: राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र प्रस्तुतिकरण में मेडीकल कॉलेज मेरठ के छात्रों को प्राप्त हुआ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है यह जानकारी मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी *डा वी डी पाण्डेय* ने देते हुए बताया कि लुधियाना, पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर शोध पत्र प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता में मेडीकल कॉलेज मेरठ के छात्रों डॉ. कृति सिंह एवम डॉ रवि बंधू ने अव्वल प्रदर्शन किया तथा दोनो ही छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष *डॉ. सीमा जैन* के मार्गदर्शन में स्नातकोत्तर छात्रा *डॉ. कृति सिंह* को “रेजिडेंट डॉक्टरों के काम से सम्बंधित कारको के सम्बन्ध में करुणा एवं थकान का आंकलन “ विषय पर सर्वश्रेष्ठ मौखिक शोध पत्र प्रस्तुति पुरूस्कार एवं छात्र *डॉ रवि बंधू* को

“रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच सोशियो डेमोग्राफिक कारको के सम्बन्ध में करुणा एवं थकान का आंकलन “ विषय पर आई. ए. पी. एस. एम. की डी.एम.सी.एच. चतुर्थ यंग लीडर्स नेशनल कांफ्रेंस लुधियाना, पंजाब में शोधपत्र के पोस्टर प्रस्तुतीकरण में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। कांफ्रेंस मे डॉ. रोशन, डॉ.उमेश, डॉ. त्रिभुवन ने भी अपने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये। प्रस्तुत शोधपत्रों में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की समस्त फैकल्टी एवं सीनियर रेजिडेंटस का विशेष योगदान रहाI *डॉ. हरिवंश चोपडा* पूर्व विभागाध्यक्ष ने छात्र व छात्राओं को नुक्कड़ नाटक की कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया। डॉ. सिदरा, डॉ. अंजलि, डॉ. आशीष, डॉ.गुलाम, डॉ. अर्जुन एवं अन्य ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमे इनाम के तौर पे 5000 रुपये की राशि प्राप्त हुई। 

इस राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस में विशेष उपलब्धि प्राप्त होने पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य *डॉ. आर. सी. गुप्ता* ने सभी छात्रों एवं छात्राओं की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डा गुप्ता ने डा सीमा जैन एवम पूरे कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को बधाई दी।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें