💫भव्य व अविस्मरणीय होगा 19 नवम्बर को होने वाला मेधावी वैश्य छात्र छात्रा अभिन्नदन समारोह 💫
➡️मेरठ: मंगलवार, दिनांक 14/11/2023 को वैश्य समाज मेरठ महानगर (पंजीकृत) की एक बैठक कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति गीता अग्रवाल के सौजन्य से कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लॉक शास्त्री नगर में हुई। बैठक के दौरान 19 नवम्बर 2023 को चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में होने वाले वैश्य मेधावी छात्र छात्रा अभिन्नदन समारोह की अब तक कार्यवाही पर प्रकाश डाला गया।
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता ने की व संचालन महामंत्री प्रमोद गुप्ता द्वारा किया गया। महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने बताया कि 19 नवम्बर 2023 को चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में होने वाला मेधावी वैश्य छात्र छात्रा अभिन्नदन समारोह मेरठ के वैश्य बन्धुओं के लिए भव्य व अविस्मरणीय रहने वाला है। लगभग 2500 निमंत्रण पत्र वैश्य बन्धुओं को व्यक्तिगत व संचार के अन्य माध्यमों से भेजें जा रहे हैं साथ ही मेरठ के सभी वैश्य बन्धुओं समारोह में शामिल होने का आग्रह किया गया है। मुख्यअतिथि के हाथों से सम्मानित हो कर मेधावी बच्चे हर्ष का अनुभव करेंगे वहीं दूसरी ओर अभिभावक भी अपने बच्चों को सम्मानित होता देख कर गौरवान्वित महसूस करेंगे। समारोह में राधा मोहन अग्रवाल सांसद एवं सचिव अखिल भारतीय जनता पार्टी, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, श्रीमति डॉ सरोजनी अग्रवाल (एम एल सी), एवं राजीव गर्ग उद्योगपति समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे। इस बार यूपी बोर्ड में 70 प्रतिशत और आईसीएसई व सीबीएसई बोर्ड में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्रतिशत लाने वाले छात्र छात्राओं का अभिन्नदन किया जायेगा है। कोषाध्यक्ष सुशील राजवंशी ने बताया कि वैश्य छात्र छात्रा अभिन्नदन समारोह में वैश्य समाज मेरठ महानगर (पंजीकृत) द्वारा वैश्य समाज की विशिष्ठ विभूतियों, भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण वैश्य परीक्षार्थी एवं वैश्य खिलाड़ियो को भी सम्मानित किया जाएगा । साथ ही "वैश्य एकता स्मारिका" का भी विमोचन होगा। समारोह के आयोजन में संरक्षक अशोक मित्तल एंव अश्विनी गुप्ता (उद्योगपति) मुख्य विशिष्ट सहयोगी है।
बैठक में अध्यक्ष सुशील कृष्ण गुप्ता, महामंत्री प्रमोद गुप्ता, सुशील गुप्ता, मुख्य संयोजक राकेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुशील राजवंशी, मुख्य संयोजिका गीता जिंदल, प्रवीण गुप्ता, सुशील कुमार गर्ग, डॉ नरेश, पारस गुप्ता, अजय गुप्ता, डॉ अमित गुप्ता, अमित अग्रवाल, सरिता गुप्ता, प्रदीप गुप्ता योगेश गोयल, दिनेश अग्रवाल, राकेश कुमार गुप्ता, गीता जिंदल, अजय गुप्ता, निमेष गोयल, दिनेश अग्रवाल, गीता अग्रवाल, सरिता गुप्ता, प्रभा गुप्ता, डॉ पूनम गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें