Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023

रावण दहन समाप्ति पर श्री रामलीला दशहरा कमेटी ने नगर निगम मेरठ की सहायता से साफ हुआ मेला स्थल मैदान

 ♦️रावण दहन समाप्ति पर श्री रामलीला दशहरा कमेटी ने नगर निगम मेरठ की सहायता से साफ हुआ मेला स्थल मैदान♦️

➡️गंगानगर:   बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मंगलवार को रावण दहन के साथ समाप्त हो गया। मवाना रोड स्थित कसेरू खेड़ा में भी मंगलवार  को सेना के मैदान पर  भव्य मेले का आयोजन किया गया था।  मेला भली भांति  सम्पन्न होने  पर कसेरू खेड़ा की  श्री रामलीला दशहरा कमेटी व प्रशासन  ने राहत की सांस ली । मेले की समाप्ति पर मेला स्थल पर गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही थी परंतु श्री राम लीला  दशहरा कमेटी व नगर निगम मेरठ के संयुक्त प्रयास से  मेला अध्यक्ष विनोद सोनकर के नेतृत्व में  पूरी कमेटी ने बुधवार को  मेले स्थल की सफाई करवा कर स्वच्छता का संदेश दिया। मंगलवार को दशहरा कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर के साथ सफाई नायक अमित कुमार, उपाध्यक्ष नंदकिशोर मीणा आदि ने  सफाई की कमान थामे  रखी और जब तक पूरा मैदान अपने पुराने रूप में नहीं आ गया जब तक  सफाई अभियान चलाते रहे और  दशहरा मेले के पश्चात जो मेला स्थल गंदगी से भरा हुआ था वह मैदान कमेटी की जागरूकता के कारण बुधवार को बिल्कुल साफ हो चुका । दशहरा कमेटी के इस सफाई अभियान को क्षेत्रवासियों ने भी खूब  सराहना करी। सफाई अभियान में मुख्य रूप से श्री रामलीला दशहरा कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर, सफाई नायक अमित कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकिशोर मीणा , कन्हैयालाल  एवं कमेटी के अन्य सदस्य आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें