💫राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग द्वारा नानाजी देशमुख नगर की कसेरु खेड़ा बस्ती में लगाया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 💫
➡️गंगानगर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मेरठ के सेवा विभाग ने "महर्षि वाल्मीकि जयंती" के शुभ अवसर पर मातादीन वाल्मीकि सेवा यात्रा के तत्वाधान में रविवार को श्री रामचंद्र संत रविदास शिशु मंदिर कसेरु खेड़ा में नि:शुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन किया। नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन एवं सेवा भारती द्वारा इस चिकित्सा शिविर में लगभग 50 मरीजों को निशुल्क दवा वितरण एवं सेवा प्रदान करी गई ।
चिकित्सा शिविर का प्रारंभ प्रातः 10:00 बजे किया गया जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर ऋषि भाटिया एवं डॉक्टर अनिल तनेजा ने मरीजों की जांच करी। इस अवसर पर मुख्य रूप से बिजेंद्र अग्रवाल, रणबीर सिंह, पारस गुप्ता, दीपक जी, हिमांशु गुप्ता, राजीव रस्तोगी, नरेंद्र यादव, मुकेश धस्माना शिवकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
🏵️🚩🏵️🚩🏵️🚩🏵️🚩🏵️🚩🏵️🚩🏵️🚩🏵️🚩🏵️🚩🏵️🚩
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें