Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

बुधवार, 25 अक्टूबर 2023

✳️कसेरूखेड़ा में हुआ भव्य दशहरा मेला का आयोजन

 ✳️कसेरूखेड़ा में हुआ भव्य दशहरा मेला का आयोजन

 मिनटों में ही जलकर भस्म  हुआ रावण का पुतला हुई असत्य पर सत्य की जीत

➡️गंगानगर:  असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देते हुए  विजयदशमी का पर्व मंगलवार  को मवाना रोड स्थित कसेरूखेड़ा में श्री रामलीला दशहरा कमेटी के द्वारा भव्य दशहरा मेले का आयोजन किया गया। दशहरा मेले के मुख्य अतिथि व उद्घाटन कर्ता दिनेश खटीक मंत्री उत्तर प्रदेश रहे। विशेष्ट अतिथि सुरेंद्र शर्मा, मनोज चौधरी ने राम दरबार की आरती कर भगवान राम का आशीर्वाद लिया। मेले में आए अतिथि गण , रुचिर मित्तल, नीरज मित्तल ने भी भगवान राम व माता सीता का आशीर्वाद लिया। मेले में भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार की माता इंद्रेश मावी ने  कलाकारों को उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया और मेले के अध्यक्ष विनोद सोनकर व कमेटी के सभी सदस्यों को मेले के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। मेले का संचालन अध्यक्ष विनोद सोनकर ने किया।

       मेला देखने आए  दर्शकों में  रावण की घूमती गर्दन, लाल अंगारों के समान दहकती आंखें और पैरों में जयपुरी जूतियां आकर्षण का केंद्र रही तो राम रावण युद्ध, सुंदर सुंदर झांकियां, सागर डांस ग्रुप की रंगारंग प्रस्तुति ने  मेले में चार चांद लगा दिए । मेले में सीता हरण, लंका दहन व मेघनाथ ,कुंभकरण वध का भी नाट्य मंचन किया गया।  श्री राम ,हनुमान ,रावण, कुम्भकरण एवं जौकर आदि  का किरदार निभाने वाले कलाकारों को दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया गया।  मेले में भीड़ एक स्थान पर जमा ना हो इसलिए श्री रामलीला दशहरा कमेटी की तरफ से बड़ी-बड़ी एलईडी लगाई गई थी। जिनके द्वारा  दर्शक ने सुविधा पूर्वक पूरी रामलीला का मंचन देखा। मेले में रंग-बिरंगी  आतिशबाजी और बिजली की सजावट देखते ही बनती थी। मेले में भारी भीड़ से दुकानदारों  के चेहरे खिले रहे। मेला देखने आये  बच्चों ने मिक्की माउस और झूलो का आनंद लिया  तो महिलाओं को सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों के साथ-साथ  गोलगप्पे, टिक्की खाते हुए भी देखा गया । श्री राम और रावण के बीच युद्ध के मंचन के पश्चात 80 फुट  रावण के पुतले का दहन रात्रि 11:00 बजे  किया गया जब श्री राम  ने असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देते हुए पुतले में आग लगाई तो पूरा मैदान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। दशहरा  मेला के सफल  आयोजन में लालकुर्ती पुलिस और मुख्य रूप से मेला अध्यक्ष विनोद सोनकर आलोक माहेश्वरी ,हरीश बनौधा, आनंद कोरी , गोल्डी, मनीष गुप्ता, मीडिया प्रभारी पारस गुप्ता व राजन सोनकर,  जय प्रकाश, कन्हैया लाल, पुष्पेंद्र कुमार ,जियालाल, रुचिर मित्तल, संजीव अग्रवाल, लकी पाजी, मनोज कुमार, नंदकिशोर मीणा, मनीष कुमार , सत्य प्रकाश, अरुण कुमार, जयप्रकाश, श्रीमती सविता मीणा  आदि  का विशेष  सहयोग रहा।

------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें