Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

सोमवार, 11 जनवरी 2021

'एक आहुति राष्ट्र के नाम' महायज्ञ में ढाई सौ परिवारों ने दी आहुति


 मेरठ : गंगानगर डिवाइडर रोड पर राष्ट्र सेवा समिति के तत्वाधान में मकर संक्रांति के उपलक्ष में समरसता महायज्ञ का आयोजन हुआ. जिसमें लगभग ढाई सौ परिवारों ने 51 कुंडीय महायज्ञ में हिस्सा लेते हुए वैदिक मंत्रों की आहुति दी. पंडित आचार्य रणधीर शास्त्री ने वैदिक महामंत्र मंत्रों से महायज्ञ संपन्न कराया. दीप प्रज्वलन के बाद संघ के विभाग प्रचारक विनोद ने बौद्धिक संबोधन किया. बौद्धिक संबोधन में विभाग प्रचारक विनोद ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व सर्व समाज में समरसता व समानता का संदेश देता है. समाज के सभी लोगों को राष्ट्र निर्माण में आगे आकर अपना योगदान करना चाहिए. जिससे बेहतर भविष्य और स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सके. समरसता महायज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में डॉक्टर रेणुका, नवनीत राणा, समाजसेवी परमवीर सिंह, प्रतिभा सुखरूप उपस्थित रहे. 


तरुणा सिंह, विनोद राणा, रोहन प्रताप सिंह, अंकित बंसल, कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अनुज त्यागी, जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी भराला, पार्षद गुलबीर सिंह, पारस गुप्ता आदि भी मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें