मेरठ :
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु देशभर के अंदर श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है जो 15 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक चलेगा. जिसमें मेरठ प्रांत इस अभियान को 15 जनवरी से 31 जनवरी तक पूरा करेंगे। इस अभियान के आरम्भ होने से पहले समाज के बीच जन जागरण करने के उद्देश्य से संघ परिवार के द्वारा जन जागरण बाइक रैली मेरठ महानगर में निकाली गई. रैली को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपनी बाइक लेकर पहुंचे. यह बाइक रैली जिमखाना मैदान से जय श्री राम के घोष के साथ आरंभ हुई जो बच्चा पार्क, बेगम पुल, भैसाली बस अड्डा, रेलवे रोड चौके, से होते हुए शारदा रोड, हापुड़ अड्डा, नई सड़क, शास्त्री नगर, यूनिवर्सिटी से होते हुए बृहस्पति मंदिर सूरजकुंड पर संपन्न हुई. इस जन-जागरण बाइक रैली के माध्यम से हिंदू समाज को यह संदेश दिया गया है कि राम भक्तों की टोली 15 जनवरी से 31 जनवरी तक आपके बीच पहुंचने वाली है. जो भी राम भक्त अपनी श्रद्धानुसार राम मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहे वह कर सकते हैं.
इस दौरान रैली में संघ के महानगर कार्यवाह एवं महानगर अभियान प्रमुख अवनीश पाठक, विश्व हिंदू परिषद से महानगर संगठन मंत्री गौरव प्रताप, सह अभियान प्रमुख अवनीत बंसल, बलराज डूंगर गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे. बाइक रैली के दौरान अनेकों स्थान पर माताओं, बहनों ने कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा की, कुछ स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने जलपान द्वारा व्यवस्था कर रखी गई. जिससे सड़क पर पूरा माहौल भगवामय दिखाई पड़ रहा था. जन जागरण बाइक रैली के दौरान प्रशासन का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें