Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

रविवार, 22 अक्टूबर 2023

रावण के दंभ का नाश शुरु, सोने की लंका जल कर खाक

 💫रावण के दंभ का नाश शुरु, सोने की लंका जल कर खाक💫

मंचन: लंका दहन करते हनुमान जी
➡️श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा बुढ़ाना गेट स्थित जिमखाना मैदान में 21 अक्टूबर को सीताजी की खोज, विभीषण हनुमान मिलन , अशोक वाटिका व लंका दहन का लीला मंचन किया गया।

लीला मंचन के मुख्य उघटनकर्ता राजेश अग्रवाल, मुख्य पूजनकर्ता राजीव गुप्ता, व प्रसाद सेवा दीपक गुप्ता द्वारा की गयी। सभी उपस्थित पदाधिकारी सदस्यों ने पूजा अर्चना कर लीला मंचन प्रारम्भ कराया।

विभीषण-हनुमान मिलन और लंका दहन का मंचन देख भक्तगण अभिभूत हो उठे।

हनुमान अशोक वाटिका में जाकर सीता से मिलते हैं और पूरी अशोक वाटिका को उजाड़ देते हैं। रावण के दूतों द्वारा पकड़े जाने पर पूंछ में आग लगाने के बाद हनुमान जी द्वारा लंका को जलाने के मंचन से भक्तगण रोमांचित हो गये। इसके साथ ही लंकापति रावण के दंभ का नाश शुरु हो गया।

फोटो: लंका दहन का दृश्य

कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा ने किया , स्थल पर संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता , महामंत्री मनोज अग्रवाल , कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, रोहताश प्रजापति, डॉ टी सी शर्मा, पंकज गोयल पार्षद, आलोक गुप्ता, विपुल सिंघल, प्रदीप अग्रवाल, माधव जिंदल ,संदीप गोयल रेवड़ी, अजीत शर्मा, सचिन गोयल, अजय अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, अपर मेहरा, आदेश कुमार लोहे वाले, प्रदीप कुमार गर्ग भट्टे वाले, मनोज अग्रवाल दवाई वाले, हर्षित गुप्ता, रचित गुप्ता, सुशील गर्ग, अनिल वर्मा, अर्पित भारद्वाज, विपिन बिजली वाले, राकेश गर्ग, शिवनीत वर्मा, संतोष सैनी, अम्बुज गुप्ता, सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें