Advertisement

Breaking

हिन्दी समाचार पत्र

शनिवार, 21 अक्टूबर 2023

80 फुट के रावण की घूमती गर्दन और हिलते हाथ होंगे कसेरू खेड़ा विजयदशमी मेले का मुख्य आकर्षण

 ♦️80 फुट के रावण की घूमती गर्दन और हिलते हाथ होंगे कसेरू खेड़ा विजयदशमी मेले का मुख्य आकर्षण♦️

➡️मेरठ: गंगानगर के आसपास के गांवों में रहने वाली हजारों लोगों कसेरु खेड़ा विजयदशमी मेला देखने आते हैं। यहां विजयदशमी से पूर्व रामलीला का मंचन तो नहीं होता लेकिन विजयदशमी के दिन श्रीराम-रावण युद्ध का मंचन किया जाता है। यहां रावण का पुतला बनाने का कार्य स्वयं श्री रामलीला दशहरा कमेटी कसेरु खेड़ा के लोग ही करते हैं। कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि इस बार रावण के पुतले नया रुप दिया गया है। इस बार रावण के पुतले की घूमती गर्दन और हिलते हाथ कसेरू खेड़ा विजयदशमी के मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगे। जिसे देखकर विजयदशमी मेला देखने आये रोमांचित हुते बिना नहीं रहेंगे। इस बार रावण के पुतले को 80 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है।

______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें