मुरादनगर संवाददाता : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर मुख्य में श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोगों को मलबे से निकालकर विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक मुरादनगर श्मशान घाट में पिलरों पर लेंटर पड़ा हुआ था. अचानक तेज बारिश के कारण लिंटर भरभरा कर गिर गया. जिसमें 40 से अधिक लोग लेंटर में दब गए साथ ही दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई.
बता दें हादसे में घायल सभी लोग मुरादनगर के डिफेंस कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय फलविक्रेता जय राम की अंत्येष्टि में आए हुए थे. अंत्येष्टि के बाद सभी को 2 मिनट के मौन के लिए खड़ा किया गया था. एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें