विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज में हुये विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम
प्रखर प्रवाह: मेडिकल कालेज में 01/12/2023 को ए०आर०टी० प्लस केंद्र ओ०पी०डी० नं०18 में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कठपुतली कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम हुये। जिसका शुभारंभ कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा० सुधीर राठी जी द्वारा किया गया। तत्पश्चात, सभी गणमान्यों द्वारा हस्ताक्षर किए गए जागरूकता से संबंधित पुस्तिका सामग्री वितरित करी गई एवं एच०आई०वी० एड्स के संबंध में जागरूक किया गया। जिसमें माननीय अतिथिगण प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा० श्याम सुंदर लाल, कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा० सुधीर राठी, डा० आभा गुप्ता, डा० संध्या गौतम, डा० अनामिका, डा० स्नेहलता, डा० अणिमा पांडे, डा० रवि कुमार शर्मा एवं समस्त ए०आर०टी० स्टाफ सम्मिलित रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा० सुधीर राठी ने सभी मरीजों को अपनी बीमारी न छुपाने की सलाह दी।
ए०आर०टी० सेंटर की नोडल ऑफिसर डा० संध्या गौतम ने सभी मरीजों से दवाओं को समय पर लेने एवं दवा न छोड़ने की अपील की। डा० अणिमा पांडे ने विश्व एड्स दिवस की विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम के बारे में बताया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० लाल ने एच०आई०वी० से बचने के उपायों को विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया कि समय से दवाओं के द्वारा एकदम सामान्य जीवन व्यतीत किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें