💫नॉर्थ जोन हॉकी सीबीएसई अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल्स चैंपियनशिप का डी ए वी सैंटनरी पब्लिक स्कूल मेरठ द्वारा भव्य आयोजन💫
➡️ मेरठ: डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर मेरठ के द्वारा सीबीएसई द्वारा नॉर्थ जोन हॉकी अंडर 19 ब्वायज़ एंड गर्ल्स चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन दिनांक 28.10 .23 से 30 .10 .23 के बीच कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लगभग 22 टीमों के 360 खिलाड़ी शामिल हुए। तीन दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट के अंतर्गत आज दिनांक 29 अक्टूबर को सीबीएसई नॉर्थ जोन हॉकी अंदर 19 ब्वायज़ एंड गर्ल्स चैंपियनशिप के द्वितीय दिवस कपिलकांत सिलेक्टर कोच ऑफ यूपी हॉकी टीम्, अतर अली क्रिकेट कोच, नवनीत राणा, रेनू त्यागी, संजय त्यागी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा जैन ने सर्वप्रथम पर्यावरण सुरक्षा का प्रतीक पौधा, शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का भावभीना स्वागत किया गया ।
दूसरे दिन हुए अंदर-19 गर्ल्स मैच के परिणाम निम्नवत रहे-
स्कूल का नाम
1. ग्रीनवुड स्कूल रामपुर -4
प्लैटिनम वैली स्कूल गाजियाबाद-3
2. गुरुकुल द स्कूल गाजियाबाद-0
श्री राम विद्या मंदिर- हरिद्वार10
3. जे.के.जी स्कूल गाजियाबाद-2
अशोका अकादमी-0 मेरठ। 4. जे.के.जी स्कूल गाजियाबाद-4 ग्रीनवुड स्कूल-1
5. श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय गाजियाबाद-0 श्री राम विद्या मंदिर स्कूल हरिद्वार-3 अंडर-19 बॉयज मैच के परिणाम निम्नवत रहे। जिसमें डी.ए.वी ने 6,----0 से बढ़त बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। 1.रियान इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद-0
शैकायर इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद-1
2. डी.ए.वी मेरठ -6
बी.आर. इंटरनेशनल Hapur -0
3. ग्रीनवुड स्कूल रामपुर-0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें