मेरठ, संवाददाता : विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान को लेकर सूरजकुंड स्थित केशव भवन में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में विजय शंकर तिवारी ने बताया कि यह अभियान संपूर्ण देश में चलेगा. देश की हर जाति, पंथ, क्षेत्र, संप्रदाय व भाषा के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, अंडमान निकोबार, कच्छ के रेगिस्तान, लद्दाख जैसे दुर्गम स्थानों पर भी अभियान के तहत राम नाम की ज्योति प्रज्वलित की जाएगी. समाज एवं कार्यकर्ताओं से आर्थिक पारदर्शिता के साथ 10 रुपए, 100 रुपए व 1000 रुपए के कूपन के माध्यम से निधि समर्पण अभियान में सहयोग लिया जाएगा. अभियान की प्रांत समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक-सूर्य प्रकाश टोंक, प्रांत अभियान प्रमुख-राजकुमार डूंगर, प्रांत सह अभियान-प्रमुख विजय गोयल, प्रांत समिति के अभियान मंत्री-अजय चौहान आदि ने बताया कि मेरठ प्रांत में 35 लाख परिवारों तक विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ता निधि समर्पण अभियान के तहत पहुंचेंगे. मेरठ प्रांत में कार्यकर्ताओं ने इस अभियान के लिए 15 से 31 जनवरी तक का लक्ष्य लिया है. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के स्वरूप के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया.
हिन्दी समाचार पत्र
रविवार, 3 जनवरी 2021
जन जन के सहयोग से होगा राम मंदिर का निर्माण
मेरठ, संवाददाता : विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान को लेकर सूरजकुंड स्थित केशव भवन में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में विजय शंकर तिवारी ने बताया कि यह अभियान संपूर्ण देश में चलेगा. देश की हर जाति, पंथ, क्षेत्र, संप्रदाय व भाषा के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, अंडमान निकोबार, कच्छ के रेगिस्तान, लद्दाख जैसे दुर्गम स्थानों पर भी अभियान के तहत राम नाम की ज्योति प्रज्वलित की जाएगी. समाज एवं कार्यकर्ताओं से आर्थिक पारदर्शिता के साथ 10 रुपए, 100 रुपए व 1000 रुपए के कूपन के माध्यम से निधि समर्पण अभियान में सहयोग लिया जाएगा. अभियान की प्रांत समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक-सूर्य प्रकाश टोंक, प्रांत अभियान प्रमुख-राजकुमार डूंगर, प्रांत सह अभियान-प्रमुख विजय गोयल, प्रांत समिति के अभियान मंत्री-अजय चौहान आदि ने बताया कि मेरठ प्रांत में 35 लाख परिवारों तक विश्व हिंदु परिषद के कार्यकर्ता निधि समर्पण अभियान के तहत पहुंचेंगे. मेरठ प्रांत में कार्यकर्ताओं ने इस अभियान के लिए 15 से 31 जनवरी तक का लक्ष्य लिया है. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के स्वरूप के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें